क्या होता है नौतपा? समझिए इसका विज्ञान
प्रियंका जोशी | 29 May 2024 11:37 AM (IST)
1
नौतपा में गर्मी बढ़ जाती है ये बात तो हर किसी को पता होती है, लेकिन कई लोगों के मन में ये सवाल उठता है कि आखिर ये नौतपा होता क्या है.
2
दरअसल जून की शुरुआत या फिर मई के अंत में एक समय आता है, जब काफी तेज गर्मी पड़ती है.
3
इस समय काफी तेज लू चलती है और प्रचंड गर्मी पड़ती है. उसी वक्त को नौतपा कहा जाता है.
4
कहते हैं कि ये 9 दिन का समय होता है और इस वक्त काफी तेज गर्मी पड़ती है. साथ ही इस समय खाने पीने की चीजों का ध्यान रखने की सलाह भी दी जाती है.
5
वहीं धार्मिक लिहाज से देखें तो कहा जाता है कि जब सूर्य देव रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते हैं, तो नौतपा प्रारंभ होता है.