माचिस को हिंदी में क्या कहते हैं? जान लीजिए जवाब
एबीपी लाइव | 17 Jul 2024 01:56 PM (IST)
1
पहले के जमाने में आग लगाने के लिए पत्थर का उपयोग होता था, जिसके बाद माचिस का इजात हुआ.
2
हालांकि सैंकड़ों सालों से माचिस को आग लगाने के लिए उपयोग किया जा रहा है. बेहद कम कीमत में मिलने वाली ये चीज बहुत उपयोगी होती है. ऐसे में क्या आप जानते हैं कि माचिस का ये नाम हिंदी नहीं है.
3
अब आप इस सोच में पड़ गए होंगे कि आखिर फिर माचिस को हिंदी कहा क्या जाता है, बेहद कम ही लोग होंगे जो इसका जवाब जानते होंगे.
4
तो बता दें कि माचिस को हिंदी में दियासलाई कहा जाता है. वहीं बिहार में इसे सलाई कहा जाता है.
5
माचिस बनाने के लिए खाये जाने वाले पेड़ की लकड़ियों का उपयोग किया जाता है.