कैसी होती है हाइब्रिड पिच, मिट्टी के साथ इसमें क्या मिलाया जाता है और कब तक रहती है टिकाऊ?
एबीपी लाइव | 08 May 2024 12:47 PM (IST)
1
आईसीसी द्वारा टी20 और 50 ओवर के मैचों के लिए हाइब्रिड सतहों के उपयोग की अनुमति देने के बाद, भारत में एसआईएस ग्रास ने निवेश किया है.
2
अब कई लोगों के मन में ये सवाल उठ रहा है कि आखिर हाइब्रिड पिच का मतलब क्या होता है और बाकी पिच से इस पिच में अलग क्या है.
3
तो बता दें कि हाइब्रिड पिच एक ऐसी पिच है जिसे नेचुरल टर्फ और आर्टिफिशियल फाइबर से तैयार किया जाता है. बाकि पिच के मुकाबले ये अधिक टिकाऊ होतीहै.
4
आईसीसी ने इन पिचों पर वनडे और टी20 मैच खेलने की इजाजत दी हुई है. हाइब्रिड पिच को स्थापित करने के लिए धर्मशाला में उपयोग की जाने वाली 'यूनिवर्सल मशीन' को पहली बार 2017 में एसआईएस ग्रास ने बनाया था.
5
ये पहले ही यूके में अपनी प्रभावशीलता बता चुकी है. वहीं इसका उपयोग मान्यता प्राप्त सहित इंग्लैंड के हर काउंटी मैदान पर किया गया था.