क्रिसमस ट्री वाले पेड़ को हिंदी में क्या कहते हैं
दिसंबर का महीना चल रहा है नया साल आने वाला है. नए साल को पूरी दुनिया में धूमधाम से मनाया जाता है. लेकिन नए साल से पहले एक त्यौहार होता है क्रिसमस. ईसाई देशों में यह तो हर साल नए साल के जश्न से भी ज्यादा धूमधाम से मनाया जाता है.
क्रिसमस हर साल 25 दिसंबर को मनाया जाता है. इस दिन के लिए लोग पूरे साल भर इंतजार करते हैं. इस दिन बड़े ही शानदार तरीके से क्रिसमस ट्री को सजाया जाता है.
लेकिन आपने कभी सोचा है क्रिसमस के दिन जिस क्रिसमस ट्री को सजाया जाता है. उसे हिंदी में क्या कहते हैं. इंग्लिश में तो क्रिसमस ट्री कहते हैं तो हिंदी में भी कुछ तो नाम होगा.
इस पेड़ को सजाकर क्रिसमस ट्री कहा जाता है वो सनोबर का पेड़ होता है. इंग्लिश में ऐसे फिर ट्री कहते हैं. इसके बारे में ऐसा माना जाता है कि सबसे पहले इसी पेड़ को क्रिसमस ट्री के तौर पर सजाया गया था.
क्रिसमस ट्री को सजाने के लिए कैंडल, फूल, लाइट के लिए झालरों, गिफ़्ट, घंटियों का इस्तेमाल किया जाता है. क्रिसमस ट्री का वैज्ञानिक नाम पाइनस सिल्वेस्टरिस है.
क्रिसमस के दौरान क्रिसमस ट्री को घरों में सजाया जाता है और नए साल के आने के बाद इसे हटा दिया जाता है. तब इसकी लकड़ी जलाने के काम आती है.