क्या होती है ब्लू इकोनॉमी और सरकार इससे कैसे करेगी अपनी कमाई?
मोदी सरकार अब ब्लू इकोनॉमी पर अपना ध्यान केंद्रित कर रही है. इस बार केे बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ब्लू रिवोल्यूशन में सरकारी बजट बढ़ाया है, लेकिन ये ब्लू इकोनॉमी होती क्या है चलिए जानते हैं.
ब्लू इकोनॉमी से तात्पर्य होता है समुद्र से होनी वाली आय. जिसमें समुद्र के जीवों को निर्यात करने से लेकर समुुद्री रास्ते से होने वाली आय तक शामिल होती है.
अब मोदी सरकार इसी ब्लू रिवोल्यूशन को बढ़ा रही है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में ब्लू रिवोल्यूशन का सरकारी खर्च बढ़ाते हुए 2023-24 में 2,352 करोड़ रुपए कर दिया है.
बजट में प्रधानमंत्री मत्सय संपदा योजना को भी सशक्त करने की घोषणा की गई है. जिससे एक्वाकल्चर और बेहतर होगा, निर्यात दोगुना होगा और रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे.
इस साल के बजट में 5 एक्वा पार्क को बनाने की भी घोषणा की गई है. भारत सरकार द्वारा 2015 से ही ब्लू इकोनॉमी को कमाई का महत्वपूर्ण जरिया बनाने के लिए गंभीरता से प्रयास किए जा रहे हैं.