हमारे सौरमंडल में सूर्य से बड़ा क्या है? जान लीजिए आज
ऐसे में सवाल ये उठता है कि सौरमंडल में सूर्य से भी बड़ा कोई ग्रह हो सकता है? तो बता दें इसका जवाब है नहीं.
हमारे सौरमंडल के ग्रहों में भी कोई ग्रह सूर्य के आकार के करीब नहीं आता. सबसे बड़ा ग्रह, बृहस्पति, जिसका व्यास लगभग 139,820 किलोमीटर (86,881 मील) है, सूर्य से कहीं छोटा है.
ग्रहण और उपग्रह जैसे बृहस्पति के चंद्रमा (जैसे गैनीमीड) या शनि के चंद्रमा (जैसे टिटन) भी सूर्य के आकार की तुलना में काफी छोटे हैं.
बता दें सौरमंडल के बाहर, आंतरतारकीय अंतरिक्ष में कुछ तारे हैं जो सूर्य की तुलना में बेहद बड़े हैं. उदाहरण के लिए, वेजिटेबल (VY Canis Majoris) और अर्कटुरस (Arcturus) जैसे सुपरजाइंट तारे, जो हमारी आकाशगंगा में स्थित हैं, इनका व्यास सूर्य से कई सौ गुना अधिक हो सकता है.
सुपरनोवा विस्फोट के बाद बने अवशेष भी सूर्य से बड़े होते हैं, लेकिन ये सौरमंडल के बाहर स्थित होते हैं और इनकी सीधे सूर्य से तुलना नहीं की जा सकती.