Merry Christmas: मैरी क्रिसमस का मतलब क्या होता है, हम क्यों नहीं कहते हैप्पी क्रिसमस?
माना जाता है कि 25 दिसंबर को ही जीसस यानी यीशु का जन्म हुआ था, इसलिए यीशु के जन्मदिन पर पूरी दुनिया के लोग क्रिसमस मनाते हैं.
इस दिन लोग एक दूसरे को मैरी क्रिसमस कह कर विश करते हैं और गले लगते हैं. लेकिन क्या कभी आपने ये सोचा कि आखिर लोग इस दिन मैरी क्रिसमस ही क्यों कहते हैं, लोग हैप्पी क्रिसमस क्यों नहीं कहते.
मैरी क्रिसमस और हैप्पी क्रिसमस में अंतर जानने से पहले आप ये जान लीजिए कि आखिर मैरी का मतलब क्या होता है. और इस शब्द का प्रयोग सिर्फ क्रिसमस के साथ ही क्यों करते हैं.
आपको बता दें, मैरी शब्द जर्मन और ओल्ड इंग्लिश से मिलकर बना है. साधारण भाषा में इसका मतलब हैप्पी ही होता है. यानी हैप्पी और मैरी एक ही शब्द है. तो अब सवाल उठता है कि फिर मैरी क्रिसमस की जगह हैप्पी क्रिसमस क्यों नहीं कहते.
अब आते हैं मैरी शब्द पर. मैरी शब्द लोगों के बीच 16वीं शताब्दी में आया. लेकिन 18वीं शताब्दी के बाद इसके प्रयोग का प्रचलन बढ़ गया और लोग मैरी क्रिसमस बोलने लगे.
दरअसल, इतिहास में एक मशहूर साहित्यकार हुए थे जिनका नाम चार्ल्स डिकेंस था. उन्होंने एक किताब लिखी थी जिसका नाम था अ क्रिसमस कैरोल. इस किताब में उन्होंने हैप्पी की जगह मैरी शब्द का प्रयोग कई बार किया था. ये किताब उन दिनों खूब लोकप्रिय हुई थी, यही वजह है कि इसके बाद से लोग हैप्पी क्रिसमस की जगह मैरी क्रिसमस बोलने लगें.