हाथों के इन इशारों का मतलब हमेशा एक नहीं होता...नहीं जाने तो लेने के देने पड़ जाएंगे
हम वैश्वीकरण के दौर में है. एक समाज का अनोखापन और खूबसूरत प्रस्तुति दूसरे समाज के लोगों को आकर्षित करती है. इससे विदेश यात्रा की मात्रा भी बढ़ रही हैं.
हथेली पर मुक्का मारने (Fisting your palm) का मतलब झल्लाहट दिखाना होता है. लेकिन मध्य पूर्व में आपका ऐसा करना सामने वाले को संभोग बनाने के लिए आमंत्रित करना है.
अंगूठा दिखाकर सब ठीक होने का इशारा किसी देश में सामने वाला को गुस्सा दिला सकता है. आज जानते हैं ऐसे आम इशारे जिनका अलग देशों में अलग मतलब होता है.
भारत में पहली उंगली उठाने का मतलब कुछ कहने या ध्यान खींचने के लिए इस्तेमाल होता है. लेकिन थाइलैंड में दूसरे को ऐसे उंगली दिखाना गंभीर अपराध होता है. दक्षिण अफ्रीका में भी इसे आक्रामक रुख माना जाता है.
अंगुलियों से सींग बनाने का इशारा (Bullhorn Sign) राॅक काॅन्सर्ट में देखा जाता है. मजे करते हुए जवान लोग ऐसा इशारा करते है. कई देशों में इसका अहिंसक मतलब होता है. लेकिन स्पेन में इसका बड़ा खराब मतलब होता है. इसका मतलब साथी से धोखा खाने से होता है. हिंदू और बौद्ध धर्म में इस इशारा से नकारात्मक और बुराई बाहर होती है.
लगभग सभी देशों में Thumbs-up का इशारा सहमति या अनुमोदन का एक आसान इशारा होता है. हालांकि, थाईलैंड में ऐसा करने से बचें. क्योंकि वहां यह निंदा का संकेत है. यह बच्चे के जीभ बाहर निकालन चिड़ाने के बराबर है. ईरान और इराक जैसे इस्लामिक देशों में यह इशारा अमेरिकी के मध्य उंगली दिखाने के बराबर होता है.
भारत में हाथ खोलकर इशारा करना गाड़ी या चीजों को रोकने के लिए होता है. हालांकि, ग्रीस में, किसी व्यक्ति की ओर अपनी हथेलियों को फैलाना एक अत्यधिक अपमानजनक इशारा है. इस इशारे को तब इस्तेमाल किया जाता था जब बेड़ियों में जकड़े अपराधियों के चेहरे पर लोग शौच करते थे.
भारत और बहुमत देशों में पहली अंगुलि और अंगूठे को मिलाकर OK का इशारा किया जाता है. लेकिन ब्राजील जैसे दक्षिण अमेरिकी देशों में, यह एक अश्लील इशारा है. वहां के लोगों ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति निक्सन को ऐसा करने पर नापसंदगी दर्ज की थी.