क्या होते हैं स्टील्थ फाइटर जेट? इस मामले में होते हैं सबके बॉस
भारत अपनी वायु शक्ति बढ़ाने के लिए स्टील्थ फाइटर जेट्स पर जोर दे रहा है. ये ऐसे विमान होते हैं, जिनका हवाई क्षेत्र की मौजूदगी में पता लगाना मुश्किल होता है.
ये विमान दुश्मन के अंदर तक जाकर लक्ष्य को भेद सकते हैं और इनकी वजह से दुश्मन देश का काम तमाम करना आसान हो जाता है.
भारत का रक्षा मंत्रालय ऐसे ही मध्यम वजन के लड़ाकू जेट विकसित करने की एएमसीए परियोजना पर काम कर रहा है.
स्टील्थ फाइटर जेट्स इतने खास युद्धक विमान होते हैं कि ये दुश्मन के रडार और इन्फ्रारेड सेंसर से भी आसानी से छुप सकते हैं.
इनकी डिजाइन और इनकी सामग्री कुछ ऐसी होती है, जिससे कि रडार की तरंगे इनको आसानी से पकड़ नहीं पाती हैं. AMCA की खासियत होगी कि यह पहला पांचवीं पीढ़ी का विमान होगा. यह राफेल और सुखोई से छोटा लेकिन बहुत तेज होगा.
इसकी रेंज 1000 किमी. से ज्यादा और स्पीड मैक 1.8+ होगी. यह हवा से हवा, हवा से जमीन और स्टील्थ मिसाइलें जैसे कि अस्त्र और ब्रह्मोस-NG से वार कर सकेगा.
इसका लो-ऑब्जर्वेबल डिजाइन होगा, जो कि रडार क्रॉस-सेक्शन को कम करने के लिए खास तौर से डिजाइन किया जाएगा, यही खासियत इसे स्टील्थ बनाती है.