क्या हैं ‘फ्लाइंग रिवर्स’? जो बन रहीं भीषण बाढ़ का कारण
एबीपी लाइव | 09 Aug 2024 09:07 AM (IST)
1
वैज्ञानिकों के मुताबिक, ग्लोबल वार्मिंग के कारण नमी में बहुत अधिक वृद्धि के साथ एक तरह का तूफ़ान हालात को और बिगाड़ रहा है. इस तूफ़ान को 'एटमॉस्फ़ेरिक रिवर' या 'वायुमंडलीय नदी' के नाम से जाना जाता है.
2
साफ शब्दों में कहें तो आसमान में बनने वाले इन तूफ़ानों को फ्लाइंग रिवर्स या वायुमंडलीय नदियां भी कहते हैं.
3
ये एक तरह से पानी के भाप वाले रिबन बैंड जैसे होते हैं जो गर्म समुद्र से होने वाले वाष्पीकरण से बनते हैं और दिखते नहीं हैं.
4
यही भाप वायुमंडल के निचले हिस्से में एक तरह की पट्टी बनाते हैं जो उष्णकटिबंधीय इलाक़ों से ठंडे प्रदेशों की ओर बढ़ते हुए बारिश या बर्फ़ के रूप में गिरता है.
5
आपको जानकर हैरानी होगी कि ये किसी इलाक़े में बाढ़ या भयावह बर्फ़ीला तूफ़ान लाने के लिए पर्याप्त विनाशकारी होता है.