कपल्स के प्यार को बताने के लिए हमेशा क्यों कहा जाता है 'हंसो का जोड़ा' और क्या हैं इसके मायने?
एबीपी लाइव | 10 Feb 2024 07:27 AM (IST)
1
कपल्स को बेहद प्यारा और एकसाथ रहने वाला बताने के लिए हमेशा उनकी तुलना हंसो से की जाती है और उन्हें हंसो का जोड़ा कहकर संबोधित किया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसा क्यों कहा जाता है.
2
चलिए आज जानते हैं कि दो प्यार करने वाले लोगों को दो हंसों का जोड़ा क्यों कहा जाता है और इसकेे पिछे की कहानी क्या है.
3
दरअसल रिपोर्ट्स की मानें तो हंसों का जोड़ा सालों तक एक-दूसरे के साथ रहता है. ये बेहद कम एक-दूसरेे से अलग होते हैं.
4
कई मामलों में तो हंंसों का जोड़ा पूरा जीवन साथ बिताता है और वो अपने परिवार का भी पूरा ध्यान रखता है. ऐसे में इन्हें गहरे प्यार का प्रतीक माना जाता है.
5
साथ ही जब दो हंस मिलते हैं तो साथ मिलकर वो दिल की आकृति बनाते हैं. इसलिए भी इन्हें प्यार का प्रतीक माना जाता है और हमेशा किसी बेहद प्यारे कपल से इनकी तुलना की जाती है.