कितने किलो का होता है ट्रेन का पहिया? 5 लोग मिल कर भी नहीं उठा पाते
एबीपी लाइव | 24 Oct 2023 11:56 AM (IST)
1
भारतीय ट्रेन के पहिये का वजन कितना होता है, इसके लिए स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL) का डेटा देखना होगा. लाल रंग के LHB कोच के एक पहिये का वजन तकरीबन 326 किलो होता है.
2
ब्रॉड गेज पर चलने वाली सामान्य ट्रेनों के डिब्बे में लगे एक पहिये का वजन 384 से 394 किलो तक होता है.
3
बात अगर EMU ट्रेन की करें तो इसके डिब्बों में एक पहिये का वजन तकरीबन 423 किलो तक होता है.
4
नैरो गेज पर चलने वाली ट्रेन के इंजन के एक पहिये का वजन 144 किलो के करीब होता है. वहीं मीटर गेज पर चलने वाले इंजन के एक पहिये में करीब 421 किलो वजन होता है.
5
डीजल इंजन में लगे एक पहिये के वजन की करें तो इसमें लगभग 528 किलो वजन होता है. वहीं, इलेक्ट्रिक इंजन के एक पहिये में 554 किलो तक वजन होता है.