इन 5 देशों में करोड़पति बन जाते हैं इंडियंस, जानें यहां कितना मजबूत है भारतीय रुपया?
वियतनाम की करेंसी डोंग भारतीय रुपये से काफी कमजोर है. वियतनाम में एक भारतीय रुपया लगभग 295 वियतनामी डोंग के बराबर होता है. जिसका मतलब है कि भारत से सिर्फ 1 लाख रुपये ले जाने पर वियतनाम में कोई लगभग 3 करोड़ डोंग का मालिक बन सकता है. यही वजह है कि यहां भारतीय रुपये की कीमत बहुत ज्यादा है और यहां भारतीय आसानी से शानदार लाइफस्टाइल जी सकते हैं.
इंडोनेशिया की मुद्रा इंडोनेशियन रुपिया है. वहीं इंडोनेशिया में एक भारतीय रुपया करीब 190 इंडोनेशियन रुपिया के बराबर होता है. इस देश में रहने वाले और खाने-पीने का खर्च भी बहुत कम है. इसलिए यहां भारतीय टूरिस्ट और बिजनेसमैन दोनों को रुपया बहुत मजबूत महसूस होता है.
लाओस की करेंसी किप है और यहां भी 1 रुपया करीब 235 लाओस किप के बराबर है. कम पॉपुलेशन और सस्ती इकोनॉमी के चलते यहां भारतीय रुपये की वैल्यू बहुत ज्यादा है. यहां भारतीय मुद्रा में थोड़ा भी खर्च करने पर लाखों की तरह महसूस होता है.
कंबोडिया की करेंसी रियेल है . वहीं कंबोडिया की करेंसी भी भारतीय रुपये के मुकाबले बहुत कमजोर है. यहां एक भारतीय रुपया करीब 50 रियेल के बराबर होता है. कंबोडिया में भारतीय रुपये से आप सस्ते होटल, खाने और घूमने-फिरने की सभी सुविधाएं आसानी से पा सकते हैं.
उज्बेकिस्तान की करेंसी सुम है. वहीं यह भी भारतीय रुपये से काफी कमजोर है. यहां एक भारतीय रुपया लगभग 150 उज्बेक सुम के बराबर है. इस हिसाब से भारतीय यहां बहुत अमीर माने जाते हैं. वहीं रुपये की ताकत यहां इतनी है कि थोड़े से पैसों में भी यहां आप शानदार लाइफस्टाइल जी सकते हैं.