ये हैं दुनिया के 10 सबसे महंगे शहर, जहां जीना हर किसी के बस की बात नहीं
मोनाको दुनिया का सबसे महंगा शहर है. यहां लग्जरी घर खरीदने के लिए औसतन 38,800 अमेरिकी डॉलर (करीब 32 लाख रुपये) प्रति स्क्वायर मीटर खर्च करने पड़ते हैं. छोटा सा देश होने के बावजूद यहां अमीरों की भरमार है और सीमित जगह की वजह से प्रॉपर्टी की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं.
न्यूयॉर्क सिटी दुनिया का दूसरा सबसे महंगा शहर है. यहां प्राइम प्रॉपर्टी की कीमत औसतन 27,500 अमेरिकी डॉलर प्रति वर्ग मीटर है. यहां पर बिजनेस, फैशन और लाइफस्टाइल हब होने की वजह से रियल एस्टेट की मांग हमेशा हाई रहती है.
हांगकांग भी दुनिया के महंगे शहरों की लिस्ट में शुमार है. यहां घर खरीदने के लिए औसतन 26,300 अमेरिकी डॉलर प्रति वर्ग मीटर चुकाने पड़ते हैं. दरअसल यहां जमीन की कमी है और मांग बहुत ज्यादा, इसी वजह से यहां पर प्रॉपर्टी बहुत महंगी है.
ब्रिटेन की राजधानी लंदन भी इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है. यहां लग्जरी प्रॉपर्टी की औसत कीमत 24,000 अमेरिकी डॉलर प्रति वर्ग मीटर है. लंदन की लोकप्रियता की वजह यहां का शानदार बिजनेस माहौल, नामी स्कूल और शानदार लाइफस्टाइल है.
फ्रेंच रिवेरा का सेंट-जीन-कैप-फेराट शहर खूबसूरत लग्जरी जिंदगी के लिए जाना जाता है. यहां प्रॉपर्टी खरीदने की कीमत करीब 21,200 अमेरिकी डॉलर प्रति वर्ग मीटर है. यहां पर दुनिया भर के बेहद अमीर लोग घर बनाना पसंद करते हैं.
फ्रांस की राजधानी पेरिस इस लिस्ट में छठे नंबर पर है. यहां पर भी रहना बेहद महंगा सौदा है क्योंकि लग्जरी रियल एस्टेट की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. फैशन और खान-पान की वजह से पेरिस का नाम दुनियाभर में मशहूर है.
स्विट्जरलैंड का ज्यूरिख सातवें नंबर पर आता है. यहां की लाइफस्टाइल भी बहुत हाई है. मजबूत स्विस फ्रैंक और ऊंची मजदूरी के कारण रहना बहुत महंगा है.
स्विट्जरलैंड का ही शहर है जिनेवा और यह दुनिया का आठवां सबसे महंगा शहर है. यहां भी प्रॉपर्टी की कीमतें काफी ज्यादा हैं क्योंकि मजदूरी और जीवनयापन का खर्चा हाई है.
स्विट्जरलैंड का बेसल शहर भी इस लिस्ट में शुमार है. यहां पर भी जिंदगी जीना बहुत ज्यादा महंगा है, जिसकी वजह से रियल एस्टेट की कीमतें ऊंची रहती हैं.
स्विट्जरलैंड की राजधानी बर्न इस लिस्ट में दसवें स्थान पर शामिल है. यहां रहना भी बेहद महंगा है, क्योंकि सामान्य खर्च से लेकर लग्जरी रियल एस्टेट तक सबकी कीमतें काफी ज्यादा हैं.