फ्लाइट में एयरहोस्टेस किसे करती हैं रिपोर्ट? कौन होता है बॉस
प्रियंका जोशी | 28 May 2024 10:53 AM (IST)
1
दरअसल एयरक्राफ्ट क्रू को दो भागों में बांटा गया है, पहला कॉपपिट क्रू और दूसरा केबिन क्रू. एक विमान चालक दल के रूप में कॉकपिट में कैप्टन या पायलट फर्स्ट और सेकेंड ऑफिसर होता है.
2
सीनियर फर्स्ट ऑफिसर या को-पायलट. यदि विमान बड़ा है तो एक फर्स्ट ऑफिसर होता है. वहीं इसके बाद का पद ऑब्जर्वर या इंजिनियर का होता है. ये सभी कॉपपिट क्रू होते हैं.
3
केबिन सर्विस डायरेक्टर, पर्सर, इन्फलाइट मैनेजर, चेक होस्टेज, इन्फलाइट ऑब्जर्वर. ऐसे में ग्रेड वन क्रू आता है फिर ग्रेट टू क्रू और फिर एयरहोस्टेस होती हैं.
4
इसके आखिरी में ट्रेनिंग वाले कर्मचारी होते हैं. जो नई ज्वाइनिंग करते हैं. उन्हें ट्रेनिंग दी जाती है.
5
बता दें कि सभी केबिन क्रू बेस स्टेशन पर हेज इनफ्लाइट की ली़डरशिप में अपने बेस मैनेजर को रिपोर्ट करते हैं.