सिंक में एल्युमिनियम रगड़ने से होगा कमाल! जानिए कैसे फॉइल बन सकती है किचन क्लीनिंग की सुपरहीरो
वहीं घर के किचन में जब भी कोई नई डिश बनती है तो बहुत सारे बर्तन सिंक में इकट्ठा हो जाते हैं ऐसे में सिंक अगर गंदी हो तो इसे कई बैक्टीरिया हमारे शरीर के अंदर जा सकते हैं.
तो चलिए आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताते हैं जिससे मिनटो में आपका सिंक क्लीन हो जाएगा और कोई दाग-धब्बा नहीं बचेगा.
दरअसल हम बात कर रहें किचन क्लीनिंग के सुपरहीरो एल्युमिनियम की, अगर आप अपने सिंक को एल्युमिनियम फॉइल से रगड़ते हैं तो बिना किसी खास मेहनत के आपका सिंक चमकने लग सकता है.
दरअसल जब आप फॉइल पेपर की बॉल के जैसे मसलकर सिंक पर रगड़ते हैं तो यह माइक्रो अब्रेशन देता है और इससे कोई भी दाग, धब्बा या पानी के निशान आदि आसानी से साफ हो जाते हैं
वहीं अगर एल्युमिनियम फॉइल पेपर के ऊपर सिरका या फिर बेकिंग सोडा डाल दिया जाए तो आपकी सिंक और भी आसानी से साफ हो जाएगी, साथ ही एल्युमिनियम फॉइल काफी सोफ्ट होता है तो इससे सिंक पर स्कैच भी नहीं आते.
हालांकि ऐसा इसलिए होता है क्योंकि स्टील में आयरन होता है और एल्युमिनियम और आयरन आपस में संपर्क में आते ही एक दूसरे के साथ रिएक्ट करते हैं.