जिन राज्यों में विधायक चुनाव हार गए हैं… उन्हें अब सरकार के तरफ से क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी?
हाल ही में 5 राज्यों में चुनाव संपन्न हुए हैं. कई नए प्रत्याशियों को पहली बार विधायक बनने का मौका मिला है. कुछ ऐसे भी प्रत्याशी हैं जो पहले विधायक थे अब चुनाव हार गए हैं. कई लोगों के मन में अब यह सवाल उठ रहा है कि क्या उन्हें सरकारी सुविधाएं अभी भी मिलेंगी या नहीं. अगर मिलेंगी तो उनमें क्या-क्या शामिल है.
अपने वेतन और पेंशन संबंधी प्रावधानों इन्हें कम या ज्यादा करने की शक्ति खुद सांसद-विधायकों के हाथ में होती है. ऐसा बहुत कम देखा गया है कि उन्होंने अपने हितों को ताक पर रखकर पेंशन या वेतन लेने से मना किया है. बड़े-बड़े उद्योगपति भी इससे मिलने वाली सैलरी और पेंशन नहीं छोड़ते हैं.
रिटायरमेंट के बाद सांसद को हर महीने लगभग 20 से 25 हजार रुपए पेंशन मिलती है. दिलचस्प बात यह है कि कोई 1 दिन के लिए भी सांसद बनता है तो वह इस सुविधा का पात्र है. इसके अलावा यात्रा में छूट और अन्य तमाम तरह के भत्ते और सुविधाएं भी दी जाती हैं.इसके अलावा पेंशन में हर साल बढ़ोत्तरी भी होती है.
जहां तक विधायकों की पेंशन की बात है तो अलग-अलग राज्यों में यह अलग-अलग है.कई राज्यों में तो यह बहुत ही ज्यादा है.
अपनी सैलरी और पेंशन से संबंधित शक्ति भी विधायकों के हाथ में होती है.कई राज्यों में विधायकों की पेंशन सांसदों की तुलना में बहुत ज्यादा है.