ये है पृथ्वी पर खोजी गई सबसे पुरानी चीज, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश
एबीपी लाइव | 03 Mar 2025 06:54 AM (IST)
1
बता दें कि वैज्ञानिकों को अभी हाल ही में एक नीली चमक वाला जिरकॉन क्रिस्टल मिला है, जो करीब 4.4 अरब साल पुराना बताया जाता है. अब आप इसको ऐसे समझिए कि पृथ्वी ही 4.54 अरब साल पुरानी है.
2
जानकारी के मुताबिक दावा किया जाता है कि यह क्रिस्टल पृथ्वी पर खोजा गया सबसे पुराना सामान है. इसे पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया की एक चट्टान में खोजा गया था, जिसे जैक हिल्स नाम से पुकारा जाता है.
3
इसको खोजने के बाद वैज्ञानिकों इस पत्थर को लेकर रिसर्च किया था. जिसमें खुलासा हुआ कि यह लगभग 4.39 साल पुराना है.
4
बता दें कि जिरकॉन क्रिस्टल असल में जिरकॉनियन सिलिकेट के क्रिस्टल होते हैं, जो नीले रंग की चमक निकालते हैं.
5
जानकारी के मुताबिक ये अरबों साल तक एक जैसा रहता है. इतना ही नहीं ये भारी दबाव और अधिक तापमान झेलने में सक्षम है, जिससे उसमें कभी बदलाव नहीं होते हैं.