देश में अमरूद किस राज्य में सबसे ज्यादा होते हैं
भारत में अमरूद की खेती काफी की जाती है. भारत के कई राज्यों में अमरूद की खेती की जा रही है. दुनिया में अगर सबसे ज्यादा अमरुद उत्पादन की बात की जाए तो वह भारत में होता है.
भारत में अमरूद की खेती सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश में की जाती है. उत्तर प्रदेश में अमरूद को लेकर जलवायु और मिट्टी काफी मददगार होती है.
इसी के चलते उत्तर प्रदेश में किसानों का काफी रुझान अमरूद की खेती को लेकर बढ़ा है. अकेले उत्तर प्रदेश राज्य में ही करीब पूरे भारत की 22% अमरूद की खेती होती है.
उत्तर प्रदेश के अलावा भारत में उत्तर प्रदेश के पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में भी अमरूद की खूब खेती की जाती है. राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड के अनुसार मध्य प्रदेश में करीब 17 फीसदी अमरूद की खेती की जाती है.
अमरूद की खेती के मामले में तीसरे नंबर पर बिहार आता है. जहां 9.62% फीसदी अमरुद पैदा होता है. तो वहीं चौथे नंबर पर आंध्र प्रदेश है जहां 7.42 फीसदी. अमरूद पैदा किया जाता है. पांचवे की बात की जाए तो हरियाणा है जहां 6% अमरुद होता है.
दुनिया में सबसे ज्यादा अमरूद की खेती भारत में की जाती है. भारत में करीब 501,600 एकड़ जमीन अमरूद की खेती के लिए समर्पित है.