देश के इस राज्य में सबसे ज्यादा होता है गर्मियों में राहत देने वाले नारियल का उत्पादन
एबीपी लाइव | 16 May 2024 12:42 PM (IST)
1
दरअसल नारियल का सबसे ज्यादा उत्पादक देश भारत है. हमारे देश में दुनिया का 31.45 प्रतिशत नारियल का उत्पादन होता है.
2
ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर हमारे देश के किस राज्य में नारियल का सबसे ज्यादा उत्पादन होता है.
3
तो बता दें हमारे देश में सबसे ज्यादा नारियल का उत्पादन करने वाला राज्य कर्नाटक है. इस राज्य में 4 हजार टन से ज्यादा नारियल का उत्पादन होता है.
4
वहीं तमिलनाडु में साढ़े तीन हजार टन से ज्यादा नारियल का उत्पादन होता है. इसके अलावा इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर केरल का नाम आता है.
5
केरल में हर साल एक हजार टन से ज्यादा नारियल का उत्पादन होता है. ये तीनों राज्य पूरे भारत में तो नारियल की आपूर्ति करते ही हैं, साथ ही दूसरे देशों में भी यहां से नारियल भेजे जाते हैं.