4 राज्यों की सीमाओं से घिरा है भारत का ये राज्य, जानकर हैरान रह जाएंगे आप
एबीपी लाइव | 07 May 2024 12:00 PM (IST)
1
दरअसल ये उत्तरप्रदेश का जिला सोनभद्र है. जिसकी सीमाएं चार राज्यों के बॉर्डर से लगती हैं.
2
बता दें कि सोनभद्र यूपी का दूसरा सबसे बड़ा जिला है. जहां की आबादी लगभग 15 लाख है. इस जिले की सुंदरता यहां से गुजरने वाली नदियां और बढ़ा देती हैं.
3
यहां से रिहंद, कनहर, पागंन जैसी नदियां गुजरती हैं. जो यहां के लोगों को पानी की कमी तो होने ही नहीं देतीं साथ ही जिले की सुंदरता में भी चार चांद लगाती हैं.
4
1989 में स्थापित हुआ ये जिला मिर्जापुर से अलग करके बनाया गया था. ये जिला कैमूर पर्वत और विंध्य पर्वत श्रृंखला के बीच स्थित है.
5
यहां की प्राकृतिक सुंदरता देखते ही बनती है. जिसे देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक यहां आते हैं. यही वजह है कि इसे स्विजरलैंड ऑफ इंडिया भी कहा जाता है.