भारत के इस राज्य में सबसे ज्यादा सांप, जानिए इनमें से कितने होते हैं जहरीले
WHO का अनुमान है कि भारत में हर साल लगभग 5 मिलियन लोगों को सांप काटते हैं. जिससे 2.7 मिलियन लोगों में जहर फैल जाता है. वहीं हर साल 81,000 से 138,000 के बीच मौतें सिर्फ सांप के काटने के कारण होती है.
सांप का जहर इंसान के शरीर में बहुत तेजी से फैलता है. इतना ही नहीं अगर व्यक्ति को समय से इलाज नहीं मिलता है, तो इंसान की तुरंत मौत भी हो सकती है. कुछ सांप का जहर तो चंद मिनट के अंदर शरीर में फैल जाता है, जिससे इंसान की तुरंत मौत हो जाती है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि लक्षद्वीप भारत का इकलौता केंद्रशासित राज्य है, जहां सांप नहीं पाया जाता है. इसके अलावा यहां पर कुत्ता भी नहीं पाया जाता है. जिस कारण ये रेबीज फ्री स्टेट भी है.
अब सवाल ये है कि किस राज्य में सबसे अधिक सांप पाए जाते हैं. बता दें भारत के केरल राज्य में सबसे अधिक प्रजाति के सांप पाए जाते हैं. यहां जहरीले सांप की संख्या भी अधिक है.
वहीं Pugdundee safaris की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में पाए जाने वाले सांपों में सिर्फ 17 फीसदी ऐसे हैं, जो जहरीले या विषैले होते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक बाकी सांप जहरीले नहीं होते हैं.