भारत के इस राज्य में सबसे ज्यादा फैक्ट्रियां, जानिए क्यों कहते हैं इसे फैक्ट्रियों का गढ़
भारत समेत दुनियाभर के बाजारों में जो कुछ प्रोडक्ट बड़ी संख्या में बनकर पहुंचता है, वो फैक्ट्रियों के जरिए ही पहुंचता है. देश के हर राज्य और अधिकांश जिलों में छोटी-बड़ी फैक्ट्रियां होती ही हैं.
लेकिन क्या आपके मन में कभी ये सवाल आया है कि आखिर देश के किस राज्य में सबसे अधिक फैक्ट्रियां है, जहां पर देशभर से लोग काम की तलाश में जाते हैं.
बता दें कि साल 2022 तक भारत में कुल 2,49,987 फैक्ट्रियां थी. लेकिन इसमें एक बड़ी संख्या में फैक्ट्रियां सिर्फ दो राज्यों में थी.
भारत के तमिलनाडु राज्य में सबसे अधिक फैक्ट्रियां हैं, मीडिया रिपोर्ट्स् के मुताबिक तमिलनाडु में कुल 38,837 फैक्ट्रियां हैं. इसीलिए इस राज्य को फैक्ट्रियों का का गढ़ भी कहा जाता है.
वहीं भारत में फैक्ट्रियों के मामले में दूसरे नंबर पर गुजरात का नाम आता है. गुजरात में कुल 28,479 फैक्ट्रियां हैं, इसे भी फैक्ट्रियों का शहर कहा जाता है. इन दोनों राज्यों में देशभर से लोग रोजगार की तलाश में पहुंचते हैं.