इस रोबोट ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, 19.78 सेकंड में पूरी कर ली रेस
हम जिस रोबोट की बात कर रहे हैं उसे दक्षिण कोरिया ने बनाया है. दरअसल, दक्षिण कोरिया के डेजियॉन स्थित कोरिया एडवांस्ड इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (KAIST) ने डायनेमिक रोबोट कंट्रोल एंड डिजाइन लेबोरेटरी के साथ मिलकर हाउंड नामक 4 पैरों वाला एक रोबोट बनाया.
इस रोबोट ने एक रेस में दौड़ कर विश्व रिकॉर्ड बना लिया है. दरअसल, हाउंड ने 100 मीटर की दौड़ मात्र 19.87 सेकंड में पूरी कर ली.
गिनीज विश्व रिकॉर्ड के मुताबिक, इस हाउंड नामक रोबोट ने 18.12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ लगाई थी और उसने रेस में दौड़ने वाले अन्य रोबट्स को पीछे छोड़ दिया.
हाउंड अब तक का अकेला रोबोट है जो दुनिया के किसी भी रोबोट से तेज दौड़ सकता है. आपको बता दें, इस रोबोट का वजन 45 किलो के आसपास है.
देखने में यह रोबोट एक बड़े बुलडॉग की तरह है. इसके पैरों को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि ये तेजी से दौड़ सकते हैं. सबसे बड़ी बात कि दौड़ते वक्त ये रोबोट जल्दी गिरता नहीं है.
यह रोबोट सिर्फ दौड़ने में माहिर नहीं है. बल्कि वह ढलान से उतर भी सकता है और कम से कम 35 सेंटीमीटर ऊंची बाधांओं के पार भी कर सकता है.