इस ग्रह पर सबसे लंबे होते हैं दिन, कहा जाता है पृथ्वी का जुड़वां ग्रह
बता दें शुक्र ग्रह पर एक दिन पृथ्वी के 243 दिनों के बराबर होता है, यानी शुक्र पर एक दिन पृथ्वी पर लगभग 8 महीने के बराबर होता है. यह इतना लंबा दिन इसलिए होता है क्योंकि शुक्र बहुत धीरे-धीरे अपनी धुरी पर घूमता है.
बता दें शुक्र सौरमंडल का सबसे गर्म ग्रह है. इसकी सतह का तापमान 475 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है. वहीं शुक्र का वायुमंडल कार्बन डाइऑक्साइड से भरा हुआ है. यह कार्बन डाइऑक्साइड ग्रीनहाउस प्रभाव पैदा करता है जिसके कारण शुक्र का तापमान बहुत अधिक होता है.
गौरतलब है कि शुक्र ग्रह का कोई चंद्रमा नहीं है. शुक्र का वायुमंडल का दबाव पृथ्वी के वायुमंडल के दबाव से 90 गुना अधिक है.
शुक्र ग्रह का अध्ययन करके हम पृथ्वी के बारे में ज्यादा जान सकते हैं. दोनों ग्रहों में कई समानताएं हैं, लेकिन इनके विकास में बहुत अंतर भी आया है. शुक्र ग्रह का अध्ययन करके हम यह समझ सकते हैं कि पृथ्वी का भविष्य क्या हो सकता है.
पिछले कुछ सालों में वैज्ञानिकों ने शुक्र ग्रह के बारे में कई नए तथ्य खोजे हैं. उन्होंने पाया है कि शुक्र ग्रह की सतह पर ज्वालामुखी लगातार सक्रिय रहते हैं. इसके अलावा, उन्होंने शुक्र ग्रह के वायुमंडल में कुछ ऐसे रसायन भी खोजे हैं जो जीवन के संकेत हो सकते हैं.