तेंदुआ इसलिए इंसानों पर करता है हमला, शरीर के इस हिस्से पर करता है पहला वार
अब सवाल ये है कि तेंदुआ आखिर इंसानों पर हमला क्यों करता है और सबसे पहले कहां पर वार करता है. आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे.
फॉरेस्ट विभाग से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि तेंदुआ जल्दी इंसानों पर हमला नहीं करता है. लेकिन उसे खतरे का एहसास होने पर वो तुरंत हमला करता है.
दरअसल शिकार की तलाश में तेंदुआ आबादी वाले क्षेत्रों में जाता है, लेकिन वहां पर इंसानों को देखकर वो डर जाता है, जिसके बाद हमला करता है.
जानकारी के मुताबिक तेंदुआ सबसे पहले किसी इंसान या जानवर के ऊपर हमला करने के दौरान गले पर वार करता है. अगर तेंदुआ किसी भी इंसान का गला अच्छे से पकड़ता है, तो उस इंसान का बचना मुश्किल माना जाता है.
अगर तेंदुआ सामने आता है, तो क्या करना चाहिए? तेंदुए के हमले से बचने के लिए उसे देखकर घबराना नहीं चाहिए. वहीं तेंदुए से आमना-सामना होने पर उससे नज़रें नहीं मिलाना चाहिए. इस दौरान ज़ोर से चिल्लाकर शोर-शराबा करना चाहिए.