ये है भारत का सबसे महंगा होटल, एक रात के लिए चुकाने पड़ते हैं इतने लाख
कहा जाता है कि इस होटल का पुराना नाम द चोमू हवेली है. इसे 1727 में बनाया गया था. कहा जाता है कि इस होटल का नाम चोमू के आखिरी राजा ठाकुर राज सिंह के नाम पर रखा गया है.
हालांकि, साल 1996 में राजकुमारी जयेंद्र कुमारी ने इस महल को एक होटल में तब्दील कर दिया था. इतने सालों में ये होटल पूरी दुनिया में लोकप्रिय हो गया है. हालांकि, यहां ठहरने के लिए आपके अकाउंट में ढेर सारे पैसे होने चाहिए.
इस होटल के बारे में कहा जाता है कि यहां 50 आलिशान कमरे बनाए गए हैं. एक समय पर इन आलिशान कमरों में राजा महाराजा रहा करते थे. लेकिन आज जो लाखों रुपये खर्च कर सकता है वो ही इस होटल में ठहर सकता है.
इस होटल के बारे में कहा जाता है कि शुरुआती समय में यहां एक कमरे का किराया 60 रुपये था. लेकिन आज यहां एक कमरे का किराया 60 हजार रुपये से लेकर 14 लाख रुपये तक है. यहां के प्रेसिडेंशियल सुइट में एक रात ठहरने का किराया 14 लाख से ज्यादा है.
इस होटल में हेरिटेज और प्रीमियर रूम का एक रात का किराया लगभग 60 हजार रुपये है. जबकि, हिस्टोरिकल सुइट के किराए की बात करें तो ये एक रात के लिए लगभग 77 हजार रुपये मिलेगा. वहीं प्रेस्टीज सुइट का एक रात का किराया 1 लाख रुपये, पैलेस सुइट का किराया 5 लाख रुपये और प्रेसिडेंशियल सुइट का किराया 14 लाख से भी ज्यादा है.