ये है भारत की सबसे लंबी ट्रेन, एक कोने से दूसरे कोने में लग जाएगा काफी टाइम
एबीपी लाइव | 15 Apr 2024 03:07 PM (IST)
1
साल 1853 में 16 अप्रैल को भारतीय रेलवे की पहली ट्रेेन मुबंई यानी उस समय केे बॉम्बे से ठाणे के बीच ततलाई गई थी. यही वजह है कि रेलवे सप्ताह के लिए ये तारीख चुनी गई है.
2
भारतीय रेलवे कई तरह की ट्रेनें चलाता है. जिनमें से एक ट्रेन बहुत खास है. जिसके खास होने की वजह उसकी लंबाई है.
3
दरअसल देश की सबसे लंबी ट्रेन शेषनाग है. जिसकी लंबाई 2.8 किलोमीटर है. ये ट्रेन एक मालगाड़ी है जो रिकॉर्ड भी बना चुकी है.
4
आपको जानकर आश्चर्य होगा कि साल 2021 में देश की ये सबसे लंबी ट्रेन 20 हजार टन से ज्यादा सामान लेकर दौड़ी थी. ये एक रिकॉर्ड है.
5
खास बात ये है कि इस मालगाड़ी में 251 वैगन हैं. जिनमें डालकर सामान एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाया जाता है. इस ट्रेन को खींचने के लिए 4 इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव इंजन काम करते हैं.