यह है भारत की सबसे बेहतरीन व्हिस्की, अपने नाम कर चुकी बेहद खास अवॉर्ड
ऐसे देखा जाए तो भारत में एक से बढ़ कर एक शराब बनाई जाती है. लेकिन जब बेहतरीन व्हिस्की का नाम पूछा जाएगा तो सिर्फ एक ही नाम सामने आएगा. ये नाम है इंद्री.
इंद्री भारत की अपनी स्वदेशी ब्रांड है. सिंगल मॉल्ट ये व्हिस्की किसी भी मामले में किसी स्कॉटिश व्हिस्की से कम नहीं है. इसे देश दुनिया में कई अवार्ड भी मिल चुके हैं.
साल 2023 में इंद्री को व्हिस्की ऑफ द वर्ल्ड अवार्ड्स से नवाजा गया है. यानी ये व्हिस्की दुनिया की सबसे बेस्ट व्हिस्की है.
वहीं इस व्हिस्की को बेस्ट इन शो, डबल गोल्ड अवार्ड से भी नवाजा गया है. इस अवार्ड के लिए दुनिया की कई व्हिस्की कंपनियों ने आवेदन किए थे, पर अंतिम में ये अवार्ड इंद्री को ही मिला.
भारत में इस शराब की कीमत 3100 रुपये से 5100 रुपये के आसपास है. दरअसल, भारत में अलग-अलग राज्यों अलग-अलग कीमत पर शराब मिलती है.
इंद्री फिलहाल भारत के 19 राज्यों और दुनिया के 17 देशों में उपलब्ध है. मात्र दो वर्षो में इस शराब को 14 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं.