रशियन आर्मी में भारतीयों के भर्ती होने में कौन सा राज्य अव्वल है, चौंका देगा नाम
राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पिछले साल घोषणा की थी कि रशियन आर्मी में 1 लाख से भी ज्यादा जवानों की भर्ती की जाएगी. उसके बाद जवानों की संख्या 15 लाख को भी पार कर जाएगी. आपको बता दें रशियन आर्मी में और भी देशों के जवान है.
भारत के भी भी बहुत से जवान रशियन आर्मी में भर्ती हैं. भारत के किस राज्य के सबसे ज्यादा जवान रशियन आर्मी में है. नहीं जानते होंगे आप. चलिए आपको बताते हैं रशियन आर्मी में देश के किस राज्य से सबसे ज्यादा जवान भर्ती हैं.
आंकड़ो के आधार पर बात की जाए तो पंजाब के सबसे ज्यादा जवान रशियन आर्मी में भर्ती है. बता रहे हैं. इनमें से ज्यादातर लोग अपनी अनिच्छा से रशियन आर्मी में भर्ती हुए हैं. अलग-अलग कामों से गए लोगों को रशियन आर्मी में भर्ती किया गया है.
फिलहाल बात की जाए तो पंजाब के अलावा केरल,हरियाणा के साथ-साथ देश के और भी लोगों को रशियन आर्मी में भर्ती किया गया है. हालांकि आपको बता दें इनके आधिकारिक आंकड़े जारी नहीं किए गए हैं.
जनवरी 2025 में विदेश मंत्रालय द्वारा जारी की रिपोर्ट में बताया गया था कि भारत के 12 लोग रशियन आर्मी में काम करते हुए अपनी जान गंवा चुके हैं. इसके अलावा 16 और लोग फिलहाल लापता है. यह भी रशियन आर्मी में कार्यरत थे.
भारत ने रूस से देश के सभी लोगों को रशियन आर्मी से बाहर करने की मांग की है. इसके साथ ही उन्हें सुरक्षित देश वापस भेजने को भी कहा है. बता दें रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी इस बात को लेकर सहमति जाता चुके हैं.