ये है सबसे ज्यादा नदियों वाला देश, नाम सुनकर नहीं होगा यकीन
भारत में बात की जाए तो नदियां सिर्फ नागरिकों की जरूरतें ही पूरी नहीं करती हैं. बल्कि धार्मिक तौर पर भी भारत में नदियों को काफी पवित्र माना जाता है.
भारत के कई हिस्सों में अलग-अलग नदियां है. जिनमें गंगा, ब्रह्मपुत्र और सिंधु जैसी लंबी नदियां है. लेकिन क्या आपको पता है किस देश में सबसे ज्यादा नदियां हैं. जान जानेंगे तो चौंक जाएंगे.
सबसे ज्यादा नदियों की बात की जाए तो दुनिया में सबसे ज्यादा नदियां भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में हैं. बांग्लादेश में करीब 700 के आसपास नदियां बहती हैं.
देश में नदियों की सबसे ज्यादा संख्या की वजह से बांग्लादेश को नदियों का देश कहा जाता है. बांग्लादेश की प्रमुख नदियों की बात की जाए तो महानंदा, कर्णफूली, रैडक, सुमा, तीस्ता, मेघना,बह्मपुत्र, बंगशी और अत्रि जैसी नदियां शामिल हैं.
बांग्लादेश में बहने वाली नदियों में 57 अंतर्राष्ट्रीय नदियां है. जिनमें से 53 नदियां भारत में बहती हैं. तो वहीं 3 म्यांनमार से बहती है.
वहीं अगर भारत में नदियों की संख्या की बात की जाए तो बांग्लादेश के मुकाबले इनकी संख्या बहुत कम हैं. भारत में छोटी-बड़ी सभी नदियों को मिलाकर कुल 200 के करीब नदियां हैं.