दुनिया में इस देश के पास हैं सबसे ज़्यादा परमाणु बम, जानिए कहां आता है भारत का नाम
बता दें कि दुनिया में सबसे ज़्यादा परमाणु हथियार रूप के पास हैं. रूप-यूक्रेन का युद्ध जारी है. इस बीच 4 हज़ार 489 परमाणु हथियार हैं. वहीं बीते एक साल में रूप ने अपने 12 परमाणु हथियारों में इजाफा किया है.
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर संयुक्त राज्य अमेरिका का नाम आता है. जिसके पास इस वक़्त 3,708 परमाणु हथियार हैं.
चीन ने पिछले एक साल में 60 परमाणु हथियार बढ़ाए हैं. SIPRI की रिपोर्ट की मानें तो चीन ने पिछले एक साल में परमाणु हथियारों की संख्या में इज़ाफ़ा किया. चीन के पास अब परमाणु हथियार 410 हो गए हैं.
पाकिस्तान परमाणु हथियारों की संख्या के मामले में रूस, अमेरिका और चीन के बाद चौथे नंबर पर आता है. पाकिस्तान के पास 170 हथियार हैं. इस साल पाकिस्तान ने पांच परमाणु हथियार बढ़ाए हैं.
वहीं भारत की बात करें तो हमारे देश के पास 164 परमाणु हथियार हैं. हमारे देश में भी साल दर साल परमाणु हथियारों का इज़ाफ़ा हुआ है.