भारत में गर्मियों में सबकी पसंद रहता है ये कपड़ा, होती है सबसे ज्यादा बिक्री
प्रियंका जोशी | 27 May 2024 08:48 PM (IST)
1
भारत का कपड़ा बाजार रेवेन्यू से लेकर वेरायटी तक के मामले में बहुत ही ज्यादा बड़ा है. हमारे देश में बहुत ही अलग-अलग ही वेरायटी के कपड़े मिलते है.
2
ये कपड़े अलग-अलग मौसम के हिसाब से अलग-अलग आराम पहुंचाते हैं. ऐसे में क्या आप जानते हैं कि देश में गर्मी के मौसम में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला कपड़ा कौन सा है? चलिए जान लेते हैं.
3
बता दें कि भारत में गर्मी के मौसम में और आमतौर पर भी सबसे ज्यादा ज्यादा पसंद किया जाने वाला कपड़ा कॉटन है.
4
जो कीमत में भी काफी सस्ता होता है और काफी आरामदायक भी. भारत में कॉटन की कुर्तियों का बाजार काफी बड़ा है, जिसके दीवानी आम से लेकर खास घरों की लड़कियां तक हैं.
5
साड़ी हो, जेंट्स कुर्ते या फिर सूट और दुपट्टे, भारत में कॉटन हर कपड़े में लोगों को काफी कंफर्टेबल लगता है. जिसकी डिमांड गर्मी के मौसम में और भी बढ़ जाती है.