1901 से लगातार जल रहा है ये बल्ब, जानिए 122 साल पुराने इस बल्ब को किसने बनाया है?
हम जिस बल्ब की बात कर रहे हैं वो आज से नहीं बल्कि 122 साल पहले से जल रहा है. सबसे बड़ी बात कि 122 साल में इस बल्ब को बस कुछ ही बार बंद किया गया है.
कैलिफोर्निया राज्य के लिवरमोर शहर में लगा ये बल्ब आज पूरी दुनिया के लिए कौतूहल का विषय बन गया है. इतने सालों से जलने के कारण इस बल्ब का नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल हो गया है.
आपको बता दें, ये बल्ब कैलिफोर्निया राज्य के लिवरमोर शहर के फायरब्रिगेड विभाग के गैराज में लगा है. आज सिर्फ इस बल्ब को देखने के लिए हर रोज़ कई लोग आते हैं.
इस बल्ब को सबसे पहले साल 1901 में जलाया गया था. इस बल्ब को उस वक्त सेंटेनियल नाम दिया गया था. हालांकि, जब इस बल्ब को जलाया गया था तब ये 60 वाट का था.
साल 2021 में इस बल्ब की रौशनी 4 वाट के बराबर रह गई. आपको बता दें इस बल्ब को ओहियो के शेल्बी में स्थित शेल्बी इल्कट्रॉनिक नाम की कंपनी ने बनाया था.
बताया जाता है कि ये बल्ब साल 1890 के आखिर में बनाया गया था. वहीं कैलिफोर्निया राज्य के लिवरमोर शहर के फायरब्रिगेड विभाग में लगे इस बल्ब को डेनिल बरनेल नाम के एक शख्स ने खरीदा था. कहा जाता है कि बरनेल लिवरमोर पॉवर एंड वाटर कंपनी का मालिक था और उसने ही इस बल्ब को खरीदने के बाद शहर के फायर स्टेशन को डोनेट कर दिया था.