दूसरी दुनिया के माने जाते हैं ये पौधे, इनकी Photo देख कर आप खुद समझ जाएंगे
ये पौधा दिखने में बिल्कुल ऑक्टोपस की तरह लगता है. ये लाल रंग का पौधा होता है. ये देखने में ऐसा लगता है जैसे जमीन से कोई लाल ऑक्टोपस निकल रहा है. हालांकि, ये पौधा देखने में भले सुंदर लगता है, लेकिन जैसे ही आप इसके करीब पहुंचेंगे बहुत गंदी बदबू आएगी.
ये पौधा देखने में बिल्कुल ऐसा लगता है जैसे बुद्ध का हाथ हो. चटक पीले रंग का ये फल नींबू की प्रजाति का है.
इस पौधे को लोग खूनी पौधा भी कहते हैं. इस पौधे से लगातार लाल रंग का रस निकलता रहता है. हालांकि, ये पौधा देखने में बिल्कुल मशरूम की तरह लगता है. लेकिन इसे कोई खाता नहीं.
ब्लैक बैट पौधा देखने में बिल्कुल चमगादड़ जैसा लगता है. ये पौधा पूरी दुनिया में थाईलैंड और मलेशिया जैसी ही जगहों पर उगता है. सबसे बड़ी बात की इसकी पत्तियों की लंबाई लगभग 12 इंच होती है.
डॉल्स आइज एक ऐसा पौधा है जिसके फूल देखने में बिल्कुल गुड़िया के आखों की तरह लगते हैं. हालांकि, ये पौधा बहुत ही ज्यादा जहरीला होता है, इसलिए इसे खाना तो दूर पशु पक्षी इसके पास भटकने से भी डरते हैं.