ये जीव जमीन के नीचे बनाते है बिलों का नेटवर्क, दिखने में लगते हैं बेहद अजीब
आज हम आपको चूहे जैसे दिखने वाले इस जानवर के बारे में बता रहे हैं, इसका नाम लोलैंड क्ड टेनरेक है. बता तें दि मेडागास्कर के पूर्वी भागों में पाया जाता है.
लोलैंड क्ड टेनरेक का पूरा शरीर हेजहॉग और छछूंदर के बीच के क्रॉस की तरह दिखता है. लोलैंड स्ट्रीक्ड टेनरेक टेनरेसिडे परिवार का एक छोटा स्तनपायी है और यह केवल मेडागास्कर के पूर्वी भागों में उष्णकटिबंधीय तराई वर्षा वन में पाया जाता है.
लोलैंड स्ट्रीक्ड टेनरेक के शरीर में एक आगे निकली हुई नाक और अंग दिखते हैं. इसके अलावा शरीर पर बाल या फर, पीले रंग की धारियों के साथ काले होते हैं. लोलैंड स्ट्रीक्ड टेनरेक की खास बात उनके कांटे होते हैं. इनके शरीर की लंबाई 12.2 से 16.5 सेमी होती है. वहीं वजन लगभग 200 ग्राम होता है. इनका मुख्य शिकार सांप, शिकारी पक्षी और फोसा हैं.
इस जीव की सबसे खास बात ये होती है कि इनके खोदे हुए बिल होते हैं. ये बिल जमीन के नीचे एक बड़ा सा नेटवर्क बनाते हैं. इस तरह से वे अपने बिलों को एक दूसरे से शेयर करते हैं.
जानकारी के मुताबिक लोलैंड स्ट्रीक्ड टेनरेक एक दूसरे के साथ अपने कांटों के जरिए संवाद करते हैं. टेनरेक्स दुनिया में एकमात्र स्तनधारी है, जो स्ट्रिड्यूलेशन के माध्यम से संचार करता है. जब किसी प्रतिद्वंद्वी या शिकारी का सामना होता है, तो टेनरेक्स अपनी गर्दन के चारों ओर कांटों को ऊपर उठाता है.