उल्टे उड़ने में माहिर ये पक्षी, जानिए कहां मिलते हैं ये अनोखे प्राणी!
लेकिन आज हम आपको जिस पक्षी के बारे में बताने वाले हैं, उसका नाम हमिंग बर्ड है. बता दें कि ये पक्षी दिखने में सुंदर होते हैं, लेकिन इनकी उड़ान काफी तेज रफ्तार की होती है.
जानकारी के मुताबिक हमिंग बर्ड एक सेकेंड में 80 बार पंख फड़फडा सकते हैं. इतना ही नहीं उड़ान के समय इतनी हद्य की गति 1260 बीट प्रति मिनट तक पहुंच जाती है.
बता दें कि हमिंग बर्ड दुनिया की सबसे छोटी पक्षियों में एक है. जिनकी लंबाई 7.5 से 13 सेमी तक होती है. वहीं इनका वजन 4-8 ग्राम होता है.
हमिंग बर्ड 60 से 80 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से उड़ान भर सकती है. इस पक्षी की सबसे बड़ी खासियत ये है कि सीधा उड़ान भरने के साथ ये उल्टा उड़ान भी भर सकती है. बाकी पक्षियों में ये खासियत नहीं दिखती है.
इसके अलावा कहा जाता है कि ये पक्षी दिनभर में करीब 1 हजार फूलों का रस पी लेती है. वहीं ये पेड़ों की टहनियों पर लटके हुए सो सकती है.