क्या भविष्य में स्पेस स्टेशन से भी होगा मिसाइल अटैक? ये देश कर रहे हैं तैयारी
अभी तक आपने दो देशों के बीच जमीन, हवा और पानी में ही जंग होती देखी होगी, लेकिन भविष्य की जंग अंतरिक्ष से भी लड़ी जा सकती है. यह बात आपको चौंका जरूर सकती है, लेकिन यह मुमकिन है. हो सकता है कभी कोई देश भविष्य में स्पेस स्टेशन से ही मिसाइल अटैक कर दे.
भले ही आज के समय में अंतरिक्ष स्टेशनों का प्रयोग वैज्ञानिक शोधों के लिए हो रहा हो. लेकिन कुछ देश अंतरिक्ष में अपने निजी स्पेस स्टेशन स्थापित करने की दिशा में काम कर रहे हैं. अगर ऐसा होता है तो यह भी मुमकिन है कि इन स्पेस स्टेशनों का प्रयोग जंग में भी किया जाए.
अभी तक अंतरिक्ष में दो स्पेस स्टेशन स्थापित हैं. एक इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन, जिसे अमेरिका और रूस जैसे कई देशों ने मिलकर स्थापित किया है. दूसरा है चीन का निजी स्पेस स्टेशन.
अब रूस, अमेरिका और भारत अपने-अपने स्पेस स्टेशन स्थापित करने की दिशाा में काम कर रहे हैं. भले ही इन स्पेस स्टेशनों का प्रयोग वैज्ञानिक शोधों के लिए किया जाना हो, लेकिन इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता है कि स्पेस स्टेशनों से दूसरे देशों सैटेलाइट्स को निशाना बनाया जाए?
स्पेस स्टेशन से मिसाइल अटैक की बात हम यूं ही नहीं कह रहे. दरअसल, कुछ देश सैटेलाइट्स को मार गिराने वाले एंटी सैटेलाइट हथियार बना भी चुके हैं. ये देश हैं- अमेरिका, रूस, चीन और भारत. ये देश अपनी-अपनी सैटेलाइट्स को बैलिस्टिक मिसाइल से अंतरिक्ष में खत्म करने की क्षमता का प्रदर्शन भी कर चुके हैं.
हालांकि, अमेरिका और रूस के बीच हुई संधि में यह तय किया गया था कि अंतरिक्ष को हथियारों के प्रयोग से दूर रखा जाएगा, लेकिन जिस तरह से महाशक्तियों के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ रही है तो ऐसे में कुछ भी मुमकिन है.