ये हैं भारत के टॉप 5 सीरियल किलर, इनकी कहानी जानकर हैरान रह जाएंगे
पहले नंबर पर है मोहन कुमार उर्फ साइनाइड. ये एक अजीब तरह का सीरियल किलर था. मोहन पहले लड़कियों को बहला फुसलाकर उनके साथ यौन संबंध बनाता फिर उन्हें गर्भनिरोधक गोली बोल कर साइनाइट खिला देता. उसने इस तरीके से 20 लड़कियों की हत्या की थी.
डॉक्टर देवेंद्र शर्मा, पेशे से एक आयुर्वेदिक डॉक्टर था. वो अपना शिकार टैक्सी ड्राइवर्स को बनाता था. देवेंद्र शर्मा पहले टूरिस्ट बन कर टैक्सी मैं बैठता फिर मौका देख कर उनकी हत्या कर देता. उसने इस तरह से दो साल में लगभग 40 लोगों की हत्या की.
सुरिंदर कोली को कौन नहीं जानता. नोएडा का निठारी कांड आज भी लोगों के मन में दहशत पैदा कर देता है. इस इंसान पर आरोप थे कि यह बच्चों का किडनैप कर उनकी हत्या कर देता था और फिर उनके मांस को पका कर खाता भी था.
मल्लिका एक अलग तरह की सीरियल किलर थी. मल्लिका उन औरतों की हत्या करती, जो घरेलू हिंसा का शिकार होतीं. मल्लिका पहले उनकी हमदर्द बनती फिर उन्हें साइनाइट खिला कर मार देती. ऐसा करके उसने ६ लोगों को मौत के घाट उतारा था.
जयशंकर को लेडी किलर जयशंकर के नाम से जाना जाता है. उसके 2006 से 2009 के बीच लगभग 15 महिलाओं की हत्या की और इसकी दुगनी संख्या में महिलाओं का बलात्कार किया.