ये हैं वो देश जिनमें कर्मचारियों को मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी, यहां जाकर छाप सकते हैं मोटा पैसा!
ऑस्ट्रिया मध्य यूरोप का एक छोटा-सा देश है. जीवन की गुणवत्ता और सुरक्षा के नज़रिए से एक बढ़िया देश है. ऑस्ट्रिया में कर्मचारियों की औसतन सैलरी भी बहुत ज्यादा है. यहां औसतन सालाना करीब 50 हजार डॉलर यानी 36 लाख रुपये के आसपास तनख्वाह मिलती है.
खासतौर पर प्राकृतिक नजारों के लिए जाना जाने वाला नॉर्वे भी कर्मचारियों को सबसे ज्यादा वेतन देने के लिए जाना जाता है.इस देश में सालाना सैलरी 51 हजार डॉलर यानी करीब 37 लाख रुपये है.
यूरोप में स्थित बेल्जिय में भी कर्मचारियों की सैलरी बहुत अधिक होती है. यहां औसतन सालाना सैलरी 52 हजार डॉलर यानी करीब 38 लाख रुपये है.
सुंदर समुद्री तटों और जहरीले सांपों के लिए जाना जाने वाला ऑस्ट्रेलिया एक आर्थिक शक्ति भी है. इस देश में कर्मचारियों की औसतन सालाना सैलरी 53 हजार डॉलर यानी लगभग 39 लाख रुपये है.
यूरोप में स्थित नीदरलैंड औसतन सालाना सैलरी 54 हजार डॉलर यानी लगभग 40 लाख रुपये है. इस देश की राजधानी एम्स्टर्डम दुनिया में ग्लोबल सिटी के तौर पर जानी जाती है.
लक्जमबर्ग पश्चिमी यूरोप में स्थित एक छोटा-सा देश है. यहां कर्मचारियों को औसतन सालाना 65 हजार डॉलर यानी लगभग 48 लाख रुपये सैलरी मिलती है.