Places Not Allowed To Visit: दुनिया की इन सात जगहों पर इंसानों की नो एंट्री, हर कदम पर है खतरा ही खतरा
इस लिस्ट में पहला नाम है सीड वॉल्ट का. स्वालबार्ड ग्लोबल सीड वॉल्ट में आम लोगों को जाने की अनुमति नहीं है. यह एक सुरक्षित स्थान है, जहां दुनिया भर के खाद्य फसलों के बीजों को भविष्य के लिए सुरक्षित रखा जाता है.
लासकॉक्स गुफा फ्रांस के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में स्थित एक पुरापाषाण गुफा है. यह अपने असाधारण गुफा चित्रों के लिए प्रसिद्ध है, जिन्हें मैग्डेलियनियन काल का माना जाता है. यहां भी इंसानों का जाना मना है.
वैटिकन सीक्रेट आर्काइव, जिसे अब वेटिकन अपोस्टोलिक आर्काइव के नाम से जाना जाता है. इसके अंदर कैथोलिक चर्च के इतिहास और कामकाज से संबंधित दस्तावेजों का एक विशाल संग्रह है. यह वेटिकन सिटी में स्थित है. यहां भी लोग नहीं जा सकते हैं.
भारत के अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में स्थित नॉर्थ सेंटिनल आइलैंड पर बाहरी लोगों के जाने पर सख्त प्रतिबंध है. यहां रहने वाली सेंटिनली जनजाति बाहरी दुनिया से संपर्क करने से डरती है और उन्हें खतरनाक मानती है.
कोका-कोला का सीक्रेट फॉर्मूला एक हाई-टेक वॉल्ट में सुरक्षित रखा गया है. यह वर्ल्ड ऑफ कोका-कोला म्यूजियम, अटलांटा में स्थित है. इसमें भी लोग नहीं जा सकते हैं.
अमेरिका के नेवाडा में स्थित एरिया 51 एक गुप्त सैन्य ठिकाना है. यह हाई सिक्योरिटी से घेरा हुआ है. इस जगह को लेकर कई रहस्य और अटकलें हैं.
स्नेक आइलैंड, ब्राजील में स्थित दुनिया के सबसे खतरनाक द्वीपों में से एक है. यहां हजारों जहरीले सांप रहते हैं, खासकर गोल्डन लांसहेड वाइपर. सुरक्षा कारणों और इन सांपों की रक्षा के लिए, ब्राजील सरकार ने आम लोगों को इस द्वीप पर जाने से मना कर दिया है.