भारत के इस राज्य में नहीं है एक भी सांप, जानकर चकरा जाएगा माथा
प्रियंका जोशी | 23 Jul 2024 10:25 AM (IST)
1
भारत में सबसे विषैले सांप केरल में पाए जाते हैं. यहां सांपों की एक से बढ़कर एक प्रजातियां पाई जाती हैं.
2
हालांकि हमारे ही देश में एक राज्य ऐसा भी है जहां एक भी सांप नहीं पाया जाता.
3
बता दें भारत का केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप ऐसी जगह है जहां एक भी सांप नहीं पाया जाता.
4
खास बात ये है यहां सांप के अलावा कुत्ते भी नहीं पाए जाते. यानी ये स्नेक और डॉग फ्री स्टेट है.
5
इसके पीछे यहां की प्रशासन का भी हाथ है जो हमेशा इस राज्य को स्नेक और डॉग फ्री बनाए रखने का प्रयास करती रही है.