भारत के सिर्फ एक शहर में हैं डायमंड क्रॉसिंग, क्या होता है इसका मतलब?
आप में से कई लोगों ने ट्रेन में सफर किया होगा. कई बार कई लोग नागपुर से भी गुजरे होंगे. लेकिन आपने वहां मौजूद खास तरह की पटरियों पर गौर किया है.
नागपुर में एक खास तरह की क्रॉसिंग है. जो पूरे भारत में कहीं नहीं है. बोलचाल की भाषा में अगर बात की जाए तो इसे डायमंड क्रॉसिंग कहते हैं.
आप में से कई लोगों ने यह शब्द पहली बार सुना होगा . आप सोच रहे होंगे आखिर यह डायमंड क्रॉसिंग क्या होती है.
तो चलिए आपको बताते हैं. डायमंड क्रॉसिंग रेलवे ट्रेक पर बिछी पटरियों का जमघट सा होता है. जहां चारों ओर रेल की पटरिया क्रॉस करती हुई दिखाई देती है.
समान्य शब्दों में कहें तो यह आपको दिखने में सड़कों पर बने हुए किसी चौराहे की तरह नजर आएंगे. इसमें चार रेलवे ट्रैक होते हैं. जो आपस में क्रॉस करते हैं.
यानी इस क्रॉसिंग से ट्रेन चारों दिशाओं में आ जा सकती है. दिखने में यह किसी डायमंड की तरह नजर आती है इसीलिए इसे डायमंड क्रॉसिंग कहते हैं.