दुनिया में एक ऐसा जानवर भी है जो कभी आसमान में नहींं देख सकता, नाम जानते हैं आप?
एबीपी लाइव | 12 Mar 2024 11:06 AM (IST)
1
हालांकि आज हम आपको ऐसे जानवर के बारे में बताने जा रहे हैं जो सीधे आसमान की ओर कभी नहीं देख सकता.
2
हालांकि आपने आसानी से इन जानवरों को जरूर देखा होगा. जो गंदगी के काफी शौकीन होते हैैं.
3
अब तो आपके दिमाग में इस सवाल का जवाब आ ही गया होगा. यदि नहीं तो बता दें कि हम सुअर की बात कर रहे हैं.
4
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर सुअर तो बहुत छोटा होता है. तो वो आसमान में सीधे क्यों नहींं देख सकता. तो बता दें की सुअर की गर्दन काफी कठोर होती है.
5
इसलिए ये 90 डिग्री सिर उठाकर सीधे आसमान की ओर नहीं देख सकता. ये सिर्फ 45 डिग्री तक ही अपना सिर उठा सकते हैं. यही वजह है कि सीधे ये कभी आसमान की ओर नहीं देख पाते.