भारत में मौजूद है एक ऐसा गांव जहां पक्षी जाकर कर लेते हैं आत्महत्या
दरअसल जतिंगा असम के गुवाहाटी से लगभग 330 किलोमीटर दक्षिण में स्थित है. ये जगह हर साल सितंबर से नवंबर महीने तक सुर्खियों में रहती है. इसका कारण पक्षियों की सामूहिक आत्महत्या है.
सबसे अजीब ये है कि पक्षियों के आत्महत्या करने का समय शाम 6 बजे से रात 9:30 बजे तक होता है. न केवल स्थानीय पक्षी बल्कि यहां के अधिकांश प्रवासी पक्षी भी इस कार्य में शामिल होते हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो आत्महत्या करने वाले पक्षियों में लगभग 40 प्रजातियों के पक्षी शामिल होते हैं. यही कारण है जतिंगा की धरती को सबसे डरावनी जगहों में से एक माना जाने लगा है.
अब तक पक्षियों द्वारा की जाने वाली सामूहिक हत्याओं का कारण पता नहीं चल पाया है. हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि ये जगह शापित है इस कारण ऐसा होता है.
कुछ अन्य लोगों का मानना है कि अत्यधिक चुंबकीय क्षेत्र होने के कारण ऐसा होता है. हालांकि फिर भी इसका सटिक कारण किसी को पता नहीं चल पाया है.