दुनिया में एक ऐसा देश भी है जहां नहीं है एक भी जंगल
एबीपी लाइव | 01 Apr 2024 04:12 PM (IST)
1
दुनिया में कई देेश ऐसे हैं जो जंगलों से घिरे हुए हैं. हालांकि आज हम आपको जिस देश के बारे में बता रहे हैं वहां कोई जंगल नहीं है. ये देश सबसे अमीर देशों की लिस्ट में भी शामिल है.
2
आपको जानकर हैरानी होगी कि इस देश के गांव भी चमकते-दमकते रहते हैं. यहां बेहद सुंदर समुुद्र के नजारे हैं, तो वहीं रेत के रेगिस्तानों की खूबसूरती भी.
3
इस देश में बड़ी संख्या में भारतीय नौकरी करने के उद्देश्य से जाते हैं. ये देश अपनी बेहद सुंदर इंजीनियरिंग के लिए भी जाना जाता है.
4
दरअसल हम जिस देश की बात कर रहे हैं उसका नाम कतर है. इस देश में एक भी जंगल नहीं है. यहां आपको हाईटेक सिटी तो आसानी से मिल जाएंगी, लेकिन हरियाली नहीं.
5
इस देश में रेगिस्तान और समुद्र केे भरपूर नजारे हैं. हालांकि हरियाली को पसंद करने वाले लोग इस देश में कम ही जाना पसंद करेंगे.