दुनिया में कितने प्रकार के टाइगर होते हैं?
भारत का राष्ट्रीय पशु बाघ है. बाघों का जिक्र भारत के वेदों में भी है. एक समय था जब भारत में हजारों की संख्या में भाग हुआ करते थे धीरे-धीरे उनकी संख्या कम होती गई. लेकिन पिछले कुछ दशक में इसमें फिर से बढ़ोतरी हुई है. दुनिया में फिलहाल सबसे ज्यादा बाघ भारत में हैं.
लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया में कितने प्रकार के बाघ होते हैं. दुनिया में बाघों की कुल 9 प्रजातियां थीं. जिनमें से अब तीन पूरी तरह खत्म हो चुकी है यानी विलुप्त हो चुकी हैं. अब बाघों की सिर्फ छह प्रजातियां बची हैं.
अगर इन सभी नौ प्रजातियों के नाम देखे जाएं तो. वह इस प्रकार हैं बाली टाइगर, सुमात्रण बाग, जावन टाइगर, साउथ चाइना टाइगर, इंडो चाइनीज टाइगर, मालयन टाइगर, बंगाल टाइगर, कैस्पियन टाइगर और साइबेरियन टाइगर.
इनमें अगर बात की जाए कौन सी प्रजाति अब विलुप्त हो चुकी है तो बाली टाइगर, कैस्पियन टाइगर और जावन टाइगर की प्रजातियां दुनिया से विलुप्त हो चुकी है.
बाली टाइगर इंडोनेशिया के बाली द्वीप पर रहते थे. साल 1950 में आखिरी बार यह टाइगर देखे गए थे. हालांकि 2008 तक इन्हें आधिकारिक तौर पर विलुप्त घोषित नहीं किया गया था.
जावन टाइगर इंडोनेशिया के जीवा द्वीप पर रहते थे. 1970 के दशक में आखिरी बारे में वहां देखा गया था. इसके बाद से यह प्रजाति भी विलुप्त हो गई. इसी तरह कैस्पियन टाइगर भी समय के साथ विलुप्त होते गए.
दुनिया में अगर सबसे ज्यादा बाघों की जनसंख्या की बात की जाए तो भारत में है. भारत में इस वक्त कुल 3100 से ज्यादा बाघ मौजूद हैं. जो कि पूरी दुनिया के बाघों की संख्या की 75 फ़ीसदी है.