पाकिस्तान में हैं इतने एक्सप्रेस वे, हकीकत जान चौंक जाएंगे आप
प्रियंका जोशी | 27 May 2024 08:14 PM (IST)
1
पाकिस्तान की नेशनल हाईवे अथॉरिटी देश के 39 नेशनल हाईवे, मोटरवे, एक्सप्रेसवे और स्ट्रेटेजिक रूट्स की कस्टोडियन है.
2
39 में से पाकिस्तान में 16 मोटरवे हैं, इन मोटरवे में से 11 ही ऐसे हैं जो चालू हैं. इसके अलावा 4 अंडर कंस्ट्रक्शन हैं और एक प्लान में भी शामिल हैं.
3
पाकिस्तान में 12 एक्सप्रेस वे तैयार होने हैं, जिनमें महज एक 10 लेन हाईवे है. जिसका कुछ हिस्सा चालू है.
4
वहीं बाकि 11 एक्सप्रेसवे 4 लेन हैं. जिनमें से भी 2 चालू हैं. जबकि 8 प्रस्तावित और एक का कुछ हिस्सा चालू रखा गया है.
5
वहीं पाकिस्तान के मुकाबले भारत में एक्सप्रेसवे देखें तो हमारे देश में 599 नेशनल हाईवे और 44 एक्सप्रेसवे हैं.