इन देशों में एक हजार से अधिक हैं एयरपोर्ट, यहां आते हैं दुनियाभर से पर्यटक
बता दें कि अमेरिका में आज के वक्त सबसे अधिक एयरपोर्ट मौजूद हैं. अमेरिका में 14,712 हवाई अड्डों से हर साल लाखों लोग यात्रा करते हैं. इनमें से 102 अंतरराष्ट्रीय यात्रा की सुविधा प्रदान करते हैं.
वहीं दूसरे नंबर पर ब्राजील का नाम आता है. ब्राजील में कुल 4,093 हवाई अड्डे हैं. हालांकि यहां केवल 23 अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं. हर साल लाखों यात्री नेशनल और इंटरनेशनल ट्रैवल करते हैं.
मेक्सिको तीसरे नंबर पर है, जिसमें 1714 हवाई अड्डे हैं. लेकिन उनमें से केवल 36 ही एयरोपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय के लिए हैं. ये देश भी दुनियाभर के लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो गया है.
भारतीयों की सबसे अधिक पसंद कनाडा है. कनाडा में 1467 हवाई अड्डे हैं, जो इस लिस्ट में चौथे स्थान पर है. कनाडा अपनी प्राकृतिक सुंदरता और स्वच्छ वातावरण के लिए जाना जाता है. यहां नौकरी, घूमने और हमेशा के लिए रहने के लिए हर साल लाखों लोग जाते हैं.
रूस में कुल 1218 हवाई अड्डे हैं. रूस में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों की दूसरी सबसे बड़ी संख्या है. मास्को में एक मीडियम और दो बड़े हवाई अड्डे हैं, जो एक वर्ष में 80 मिलियन से अधिक यात्रियों को संभालते हैं. यहां हर साल लाखों लोग दूसरे देशों से आते हैं.