आम तो बहुत हैं, मगर जुबान पर नाम सिर्फ अल्फांसो का आता है... जानिए इसमें ऐसा क्या है खास?
करोड़ों लोगों का पसंदीदा फल आम है. जिसकी 1000 किस्में होती हैं. हमारे देश में भी आम की कई किस्में आती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसकी सबस ज्यादा पसंद की जाने वाली किस्म कौन सी है.
ज्यादातर लोगों को ये पता है कि आम का राजा अल्फांसो है. जिसकी कीमत इतनी होती है कि हर कोई इसे नहीं खरीद सकता. ऐसे में आपके मन में अक्सर ये सवाल उठता होगा कि आखिर अल्फांसो में ऐसा क्या है कि ये आम का राजा होने के साथ ही इतना मंहगा बिकता है.
हमारे देश में उगाया जाने वाला अल्फांसों देश का सबसे प्रसिद्ध आम है. वैसे तो अब इसकी पैदावार कई जगहों पर होने लगी है लेकिन मुख्य रूप से ये महाराष्ट्र में उगाया जाता है. अल्फांसो को हापुस के नाम से भी जाना जाता है.
वहीं अब सवाल ये है कि आखिर ये इतना मंहगा क्यों होता है? और इसे आमों का राजा क्यों कहा जाता है तो बता दें कि अल्फांसो आम का स्वाद और सुगंध बाकी आमों से अलग है, जो लोगों को खासी पसंद आती है.
वहीं इसकी पैदावार बाकी आमों के मुकाबले कम होती है. यही वजह है जो इसे बाकी आमों से अलग तो बनाती ही है साथ ही इसकी कीमत बढ़ाने का काम भी करती है.